hajipur news. शराब मामले में पकड़े गये कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत
घटना के बाद लोगों ने महनार में सड़क जाम कर हंगामा किया, महनार के मदन चौक और पटेल चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया
By SHEKHAR SHUKLA | May 30, 2025 6:54 PM
हाजीपुर. हाजीपुर मंडल कारा में शराब मामले में बंद एक कैदी की शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों को मिली, आक्रोशितों ने महनार में जाम कर हंगामा किया. महनार के मदन चौक और पटेल चौक पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया पोस्टमार्टम
आरोपित अशोक चौधरी महनार थाना से कांड संख्या 34/25 के तहत जेल भेजा गया था. इस पर पूर्व से भी शराब से संबंधित तीन मामले दर्ज थे. इसकी मौत के बाद आवश्यक कार्रवाई के साथ ही सदर अस्पताल में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिमा गुप्ता की निगरानी शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
रुपक कुमार, जेल अधीक्षक, हाजीपुर मंडल कारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .