हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास बदमाशों ने नमाज पढ़कर निकले एक प्रोपर्टी डीलर अधेड़ को गोली मार कर घायल कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस मौके से एक खोखा बरामद किया है.जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के मुफ्ती मोहल्ला निवासी स्व मो कलामुद्दीन अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र मो सबीर आलम मगरीव का नमाज पढ़ने के लिए थाना चौक के पास स्थित मस्जिद में गया था. बताया गया कि मस्जिद से नमाज पढ़ कर जैसे ही बाहर निकला ही था कि नगर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर घात लगाकर बैठे बेखौफ बदमाश ने काफी करीब से सीने में गोली मार कर फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से रेफर के बाद परिजन उसे जौहरी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरु कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें