गेट मैन के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत की जांच करने पहुंचे रेलवे के अधिकारी

लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचदमिया गांव स्थित हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के गुमटी संख्या 09 पर तैनात गेट मैन और की मैन की मनमानी की शिकायत पर रविवार को हाजीपुर रेवले और आरपीएफ कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने जांच की.

By AMLESH PRASAD | June 8, 2025 9:49 PM
feature

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचदमिया गांव स्थित हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन के गुमटी संख्या 09 पर तैनात गेट मैन और की मैन की मनमानी की शिकायत पर रविवार को हाजीपुर रेवले और आरपीएफ कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने जांच की. ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद कहा कि अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही. वहीं ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.

मालूम हो कि दोनों के हरकत से परेशान ग्रामीणों ने रेलवे कार्यालय में आवेदन देकर जांच की मांग की थी. उसके बाद रविवार को पंचदमिया पहुंचे अधिकारियों ने शिकायत की जांच की. कहा कि ग्रामीणों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की गयी है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version