पटेढ़ी बेलसर. प्रखंड की मनोरा पंचायत स्थित उफरौल गांव के वार्ड 12 में जल निकासी बाधित होने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. मुख्य सड़क पर बनी पुलिया जाम होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस गया है, जिससे एक दर्जन से अधिक परिवार प्रभावित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी भरने से चूल्हा-चौका बंद हो गया है और कपड़े, अनाज व जरूरी दस्तावेज आदि खराब हो रहे है. स्थानीय मुकेश कुमार, सुजीत कुमार, अमित कुमार, महेश भगत, सुरेंद्र राय एवं विनोद कुमार सहित अन्य ने बीडीओ को आवेदन देकर बंद पड़े पुल-पुलिया की तत्काल सफाई करवाने एवं पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बारिश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें