hajipur news. सेवानिवृत्ति व ट्रांसफर पर सम्मानित कर दी गयी विदाई

एएनएम मीता कुमारी व उषा कुमारी के सेवानिवृत्त होने और स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी के स्थानांतरित होने पर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 3, 2025 6:40 PM
an image

वैशाली. वैशाली पीएचसी में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानांतरित और सेवानिवृत्त होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को विदाई दी गयी. बताया गया कि एएनएम मीता कुमारी व उषा कुमारी के सेवानिवृत्त होने और स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी के स्थानांतरित होने पर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी सेवा भाव से काम करते है. इनकी पहली प्राथमिकता मरीजों की सेवा की होती है. चिलचिलाती धूप हो या कड़ाके की ठंड हो दिन हो रात हमेशा मरीज के सेवा में लगे रहते है. आधी रात को भी मरीज का इलाज करने से नही हिचकते. वही स्वास्थ्य प्रबंधक महिमा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोग की सेवानिवृत नही होती है. उनका अनुभव गांव , आस पड़ोस में भी काम आता है. यहां कार्यरत सभी कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से जिम्मेवार रहते है. वही स्थानांतरित हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी ने कहा कि वैशाली के स्वास्थ्य कर्मियों एवं यहां की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा. इस मौके पर डॉ असलम प्रवेज, जीवन कुमार, विनोद शर्मा, विष्णुदेव कुमार, लालबाबू कुमार, ताराकांत, मनोज कुमार, संजय कुमार, अरुण कुमार आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version