महात्मा गांधी सेतु महाजाम पर राजद ने उठाए सवाल, कहा- 4 घंटे में किसी भी कोने से कैसे पहुंचे पटना..
महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार रात से लगा जाम मंगलवार को भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस जाम पर अपना गुस्सा जाहिर किया और आरजेडी ने भी सवाल उठाए हैं.
By Anand Shekhar | January 28, 2025 8:06 PM
पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार रात से ही भीषण जाम लग गया. जिसके कारण हजारों वाहन जहां-तहां फंस गए. इतना ही नहीं हाजीपुर की कई अन्य सड़कों पर भी जाम लगा रहा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड पर एकारा तक, जंदाहा रोड पर 4 किलोमीटर लंबा, महनार रोड और लालगंज रोड पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. जाम में कई सरकारी अधिकारी और एंबुलेंस भी फंसी रहीं. जिसके बाद अब आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए पोस्ट किया है.
राजद ने सरकार पर उठाए सवाल
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह अब हर दिन की आम समस्या हो गई है. इस जाम के कारण अस्पताल जाते समय न जाने कितने रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. लोगों के ट्रेन और प्लेन छूट जाते हैं. जबकि सरकार का दावा है कि बिहार के किसी भी कोने से महज चार घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है.’
यह तो अब प्रतिदिन की सामान्य समस्या बन गई है – न जाने कितने लोग इस जाम की वजह से अस्पताल के रास्ते में हीं दम तोड़ देते हैं , ट्रेन और प्लेन छूट जाता है।जबकि सरकार दावा करती है कि बिहार के किसी कोने से मात्र चार घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है —-
चित्तरंजन गगन ने कहा कि महाजाम से हाजीपुर में त्राहिमाम मचा है. जाम के कारण यात्री घंटों फंसे रहे. मरीजों को लेकर कई एंबुलेंस फंसी रहीं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जाम हर रोज की समस्या बन गई है.
सज्जाद अहमद नाम के यूजर ने कहा कि सर, जरा गांधी सेतु, पटना से हाजीपुर की स्थिति, समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है, कुछ करने की जरूरत है, जनता ट्रैफिक जाम से परेशान है. वहीं शिवम कुमार नाम के यूजर ने कहा कि गांधी सेतु से पटना हाजीपुर मार्ग मौजूदा प्रयागराज कुंभ से कम नहीं है, 3:30 घंटे में 15 किमी का सफर भी पूरा नहीं हुआ.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .