Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने भाई-बहन को रौंदा, बाजार करके घर लौटते वक्त हुआ हादसा
Road Accident: बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-महुआ रोड पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
By Rani | June 18, 2025 4:21 PM
Road Accident: हाजीपुर-महुआ मुख्य सड़क पर नेन्हा गांव के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे भाई-बहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में चांदनी कुमारी (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई प्रिंस कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चांदनी और प्रिंस हाजीपुर से बाजार करके लौट रहे थे. नेन्हा चौक पर वाहन से उतरकर जब वे सड़क पार कर रहे थे, तभी महुआ की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हादसे की खबर गांव में फैलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक प्रिंस को हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि चांदनी छह बहनों और दो भाइयों में पांचवें नंबर पर थी. वह पढ़ाई कर रही थी और शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही थी.
सदर थाना प्रभारी के अनुसार इस हादसे में एक युवती की मौत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बोलेरो वाहन की पहचान कर ली है और ड्राइवर की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .