इलाज करवाने पटना जाने के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ इलाज के लिए अपनी कार से पटना जा रहे थे. इसी बीच इस्माइलचक गांव के समीप उनकी कार की दूसरे अनियंत्रित कार से टक्कर हो गयी. इस घटना में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उन्हें पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी जैसे हो मौत की खबर मृतक के गांव पहुंची वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया था.
बिहार की खबर पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें
सदर मंडल भाजपा के थे वरिष्ठ नेता
घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यकर सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिह, पूर्व मुखिया ओमप्रका सिंह, नरेंद्र सिंह पुटून, मनोज सोनी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, परिजन शव के घर पहुंदन का इंतजार कर रहे थे. उनके दो पुत्र रंजन शर्मा व गुंजन शर्मा व बेटी नेहा गर्न को भी पिता की मौत की खबर भेज दी गयी. बता दे कि शर्मा सदर मंडल भाज्या के एक वरिष्ठ नेता थे व भाजपा के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता में उनकी गिनती होती थी. उनके निधन पर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सदर महल अध्यक्ष सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, गोपालजी सिंह, पूर्व मुखिया राकेश निह कमलेश दूबे, युगल किशोर, अमरेंद चौरसिया, राममूर्ति, रौशन मिश्रा, मोहन सिंह सरीखे दर्जनों लोगों ने शर्मा के असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
Also Read: Bihar News: कटिहार से लापता पति को साढ़े पांच साल बाद जब लाइन होटल में मजदूरी करते देखी इंग्लिश टीचर, फिर…