hajipur news. सड़क दुर्घटना में रोजगार सेवक गंभीर रूप से जख्मी

महनार स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के नजदीक दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के बाद से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है

By Shashi Kant Kumar | May 14, 2025 6:26 PM
an image

महनार. महनार स्टेशन रोड में अनुमंडल कार्यालय के नजदीक दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के बाद से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को उक्त जगह पर रोजगार सेवक राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि राजेश कुमार क्षेत्र से काम कर घर वापस जा रहा था. उसी दौरान स्पीड ब्रेकर के समीप संतुलन बिगड़ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ हर्षवर्द्धन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर दिया. बताया गया कि राजेश कुमार का इलाज अभी पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. मालूम हो कि अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर बने दो बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर को लेकर अबतक दर्जनों लोग सड़क दुर्घटनाओं की शिकार हो चुके हैं. लोगों में उक्त स्पीड ब्रेकर को लेकर नाराजगी को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन को एक बार पुनः स्पीड ब्रेकर की बनावट पर विचार करने आवश्यकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version