सराय. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट पटना की ओर से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गयी, जिससे स्कॉर्पियो पर सवार महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. सभी घायल पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल प्रखंड के नया टोला ढाका निवासी नवाब आलम का पुत्र सरवर आलम, अशोक भगत का पुत्र शशि रंजन भगत, शशि रंजन भगत का भाई रवि रंजन भगत, हरिचंद भगत के पुत्र अशोक भगत, हरिश्चंद्र भगत की पत्नी रीता देवी बताया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शशि रंजन का अग्निवीर के तहत आर्मी की ट्रेनिंग दानापुर में चल रहा था. ट्रेनिंग खत्म होने पर शशि रंजन के पूरे परिवार उसे लाने पूर्वी चंपारण से स्काॅर्पियो सवार होकर दानापुर पहुंचे थे. दानापुर से शशि रंजन को लेकर वापस पूर्वी चंपारण लौटने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के निकट स्कार्पियो ने अपना नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक समेत 6 लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें