पटेढी बेलसर. बेलसर थाने की पुलिस ने मोतिहारी से चोरी की गयी स्काॅर्पियो को शनिवार की रात थाना क्षेत्र के साइन गांव से बरामद कर लिया. स्कार्पियो 22 मई को मोतिहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. बदमाशों ने वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था. छापेमारी की सूचना मिलते ही आरोपित घर से फरार हो गया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइन गांव में एक व्यक्ति ने अपने दरवाजे पर पिछले कई दिनों चोरी की उजले रंग की स्काॅर्पियो लगा के रखा है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच उक्त वाहन को जब्त किया. पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चोरी का आरोपित में गृहस्वामी फरार हो गया. पुलिस वाहन को जब्त कर थाना लाई. वाहन बरामदगी की सूचना पर गाड़ी मालिक ने बेलसर थाना पहुंच वाहन की पहचान की है. चोरी के इस मामले को लेकर वाहन मालिक और मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी बैठा मोहल्ला वार्ड 25 निवासी नथुनी बैठा ने अपने गृह थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में वाहन मालिक ने बताया था उनकी कमर्शियल श्रेणी में निबंधित स्कार्पियो को रात में चालक अपने घर पर रखता है. बीते 22 मई 2025 को रात्रि में चालक वाहन खड़ा कर सोने चला गया. सुबह देखा तो गाड़ी गायब थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की इस घटना में शामिल एक आरोपित की पहचान हुई है. अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें