हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को महापर्व के रूप में उत्सवी माहौल में मनाने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली के कैडेट विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जिले के सभी विद्यालयों के स्काउट और गाइड प्रत्येक दिन घंटी बजाओ, लोकतंत्र को मजबूत बनाओ तो कहीं डोर-टू-डोर कार्यक्रम चला कर युवा एवं महिला मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड घर-घर जाकर खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ये कैडेट मतदाताओं को देश को मजबूत बनाने के लिए महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने का आमंत्रण दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें