hajipur news. एसडीपीओ ने व्यवसायियों के साथ सुरक्षा पर की चर्चा

महुआ थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक की

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 3, 2025 6:43 PM
an image

महुआ. महुआ थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक की. इसमें में बाजार में रुक- रुक लग रहे सड़क जाम के साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई. रविवार को थाना परिसर में एसडीपीओ संजीव कुमार ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर सड़क जाम की समस्या से निपटने पर विचार विमर्श किया. इस दौरान व्यवसायियों ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन व्यवसायियों के साथ ही आमलोगों की सुरक्षा में तत्पर है. किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन को मदद करने की अपील की. बैठक में थानाध्यक्ष राजेश रंजन, नायसो सचिव सुमित सहगल, अमर गुप्ता, मनोज जायसवाल, संजय गुप्ता, श्रीभगवान चौधरी, राजकमल, नगर परिषद सभापति नवीनचंद्र भारती, मुकेश कुमार आदि लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version