hajipur news. सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए कैंप कल

सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित व्यक्ति को समुचित मानदेय, रहने और खाने की व्यवस्था दी जायेगी

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 3, 2025 6:41 PM
an image

राजापाकर. राजापाकर प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय परिसर में आगामी 5 अगस्त को सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. कंपनी के भर्ती अधिकारी डीके चौधरी ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए यह सुनहरा अवसर है. सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित व्यक्ति को समुचित मानदेय, रहने और खाने की व्यवस्था दी जायेगी. इसके लिए जीविका कार्यालय में 5 अगस्त मंगलवार को 10 बजे से 4 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया है. इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रमाण पत्र लेकर कैंप में उपस्थित होंगे. जहां भर्ती अधिकारी द्वारा उनके कागजों की जांच होगी. निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले लोगों को चयनित किया जायेगा. उसके बाद उन्हें ड्यूटी के लिए निर्धारित जगह पर भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version