hajipur news. स्वदेशी उत्पादों को आहार व उपहार में करें इस्तेमाल, किसानों की आय में होगी वृद्धि : मंत्री

हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में शनिवार को लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

By RATNESH KUMAR SHARMA | August 2, 2025 5:54 PM
an image

हाजीपुर. हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20वीं किस्त जारी करने के उपलक्ष्य में शनिवार को लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान 20 किसानों को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा के निदेशक डॉ मयंक राय की देखरेख में केंद्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान के द्वारा गृह राज्य मंत्री को वैशाली जिला के प्रशिक्षणार्थी के द्वारा तैयार केला रेशा से बना सत्यमेव जयदेव का प्रतीक चिन्ह एवं शाल देकर स्वागत किया गया. अपने संबोधन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पाद को अपने आहार एवं उपहार में इस्तेमाल करें, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. इसके साथ ही जिले का विकास और देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि , रोजगार सृजन , वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलेगा एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा होगी. इन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान 20 प्रगतिशील किसानों को कृषि के विभिन्न क्षेत्र जैसे केला रेशा, केला, प्रसंस्करण, जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए केंद्रीय मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वैशाली जिला के उद्यमी अवधेश कुमार ने अपना स्टॉल लगाया और किसानों को चाय पिलाई . वरीय वैज्ञानिक एवं केंद्र के प्रधान ने केंद्रीय मंत्री, निदेशक प्रसार शिक्षा एवं किसानों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम में डॉ एसके ठाकुर, वैज्ञानिक केला अनुसंधान केंद्र, गोरौल एवं जिला कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में 557 किसानों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में लोजपा नेता अवधेश सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किसान संजीव कुशवाह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारतेंदु ऋतुराज, महामंत्री पंकज यादव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफलतापूर्ण संपादन कराने में कुमारी नम्रता वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, डॉ कविता वर्मा वैज्ञानिक गृह विज्ञान, डॉ जोनाह दाखों वैज्ञानिक उद्यान, इशिता सिंह, ऋचा श्रीवास्तव, रवि कुमार, रवि रंजन, रमाकांत, सोनू कुमार, दीपक एवं मोहित ने सक्रिय रूप से भूमिका निभाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version