hajipur news. बच्चों को ससमय साफ यूनिफॉर्म में भेजें स्कूल

गोरौल प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई

By Abhishek shaswat | July 12, 2025 6:39 PM
an image

प्रेमराज. गोरौल प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी हुई. बैठक में अभिभावकों को बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सुधांशु की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से सहयोग मांगते हुए कहा कि विद्यालय का विकास अभिभावकों के सहयोग बिना संभव नहीं है. यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि विद्यालय का सर्वांगीण विकास करें.

कॉपी-कलम की व्यवस्था करें अभिभावक

इस मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार ने कहा कि समय सारणी के अनुसार 9 बजे सुबह से विद्यालय का संचालन हो रहा है. ऐसे में हर हाल में बच्चों को तैयार कर स्कूल में भेज दें. बच्चों को साफ यूनिफॉर्म में ही विद्यालय भेजें. किताबें तो शिक्षा विभाग द्वारा मुहैया करा दी गई. लेकिन कलम, कॉपी व अन्य पठन पाठन सामग्री की व्यवस्था अभिभावक बच्चों को तत्परता से करें. इन्होंने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क दिया जा रहा है. बच्चों की कॉपी चेक करते रहें, घर पर बच्चों को पढ़ने की आदत डालें, बच्चों को पढ़ने के लिए अलग से स्थान निर्धारित करें, जहां बच्चा बिना गतिरोध के पढ़ सके. इन्होंने कहा कि इस शिक्षा कोष के माध्यम से बच्चों की डाटा एंट्री हो रही है. इसके लिए बच्चों का आधार कार्ड व बैंक खाता होना आवश्यक है. खासकर छठवीं से दसवीं कक्षा के बच्चों का अपना बैंक खाता होना आवश्यक है. तभी बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. मौके पर शिक्षक आलोक कुमार, सुधीर कुमार, शिक्षिका सुरुचि राज, नीतु कुमारी, कुमारी ममता रानी, विभा कुमारी, विश्वजीत कुमार, अनिल कुमार, सुजीत कुमार राहुल, गीता कुमारी, सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version