जंदाहा. जंदाहा थाना के सिलौथर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया. इस मामले में सिलौथर निवासी मोहम्मद सज्जाद ने अपने पड़ोसी मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद राज, मोहम्मद जासीन एवं मोहम्मद सनी आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि रंगदारी नहीं देने के कारण आरोपितों ने उनकी पत्नी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं पत्नी को बचाने के दौरान उन्हें एवं उनकी पुत्री को भी गाली गलौज करते मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जबकि मारपीट के क्रम में ही उनकी पत्नी के कान से सोना का बाली एवं गर्दन से सोना का चेन ले लिए जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं, दूसरी ओर मुनिसा खातून में अपने पड़ोसी मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद रब्बान, समीना खातून, रिजवाना खातून, राबिया समा,शालू परवीन एवं एसु परवीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि शाम करीब 7 बजे सभी आरोपी एक राय बनाकर हरवे हथियार के साथ घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं बचाने आई उनकी सास एवं उनकी बहू को भी आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में ही उनके गला से एवं उनके बहू के गला से सोने का चेन एवं उनके सास के कान से सोने का कान फुल ले लिए जाने का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोगों द्वारा इन सभी जख्मी को जंदाहा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें एवं उनकी सास को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें