hajipur news. सीवरेज प्रोजेक्ट पूरा नहीं, बरसात में फिर डूबेगा शहर
हर साल बरसात में शहरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है, दर्जनों मुहल्लों व कॉलोनियों में बारिश के बाद दो-तीन महीनों तक पानी जमा रहता है
By Shashi Kant Kumar | June 15, 2025 10:40 PM
हाजीपुर. आधा जून बीत चुका है और मॉनसून आने को है, लेकिन शहर में सीवरेज सिस्टम का प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका. ऐसे में, नगरवासी इस बार भी बरसात में जलजमाव की समस्या झेलने को विवश होंगे. सीवरेज निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के चलते शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है. हर साल बरसात के मौसम में शहरवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. दर्जनों मुहल्लों और कॉलोनियों में बारिश के बाद दो-तीन महीनों तक पानी जमा रहता है. शहरी क्षेत्र में जल निकासी की स्थिति यह है कि आधे घंटे की बारिश में ही यहां की सड़कें और गलियां पानी में डूब जाती हैं. नगर क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति और गंदे पानी की निकासी व उसके ट्रीटमेंट के लिए बहुत पहले ही सीवरेज सिस्टम की योजना बनी थी. करीब डेढ़ दशक बाद भी इस पर काम ही चल रहा है. जबकि निर्माण एजेंसी पिछले साल के अंत तक प्रोजेक्ट पूरा होने का दावा कर रही थी.
2010 में मिली स्वीकृति, 2011 से शुरू हुआ काम
हाजीपुर शहरी क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये नहरों में बहाये जाने की योजना को 12 अप्रैल 2010 को स्वीकृति मिली थी. नेशनल गंगा बेसिन ऑथोरिटी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 113 करोड़ 62 लाख रुपये का आवंटन दिया था. हालांकि बाद में इसका बजट बढ़कर लगभग सवा सौ करोड़ का हुआ और उसके बाद बढ़ता ही गया. नगर में सीवरेज निर्माण का काम 12 दिसंबर 2011 को शुरु हुआ. दो वर्षों में यानी दिसंबर 2013 तक इसे पूरा कर लेना था. चीन की कंपनी ट्राइटेक (बीजिंग) ने इस कार्य को अपने हाथ में लिया था. बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की देखरेख में इस योजना पर काम शुरु हुआ.
आइपीएस व मेनलाइन का चल रहा कार्य
क्या कहती हैं नप सभापति
सीवरेज निर्माण में कार्य एजेंसी की लापरवाही को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री से मिलकर शिकायत की गयी है. हमने विभाग के मंत्री को बताया है कि सीवरेज के कारण नगर परिषद हाजीपुर की सभी सड़कें टूट चुकी हैं. सड़कों को बनाया भी नहीं जा रहा और न ही घरों का कनेक्शन किया जा रहा है. जहां-जहां सड़क की खुदाई होती है, वहां नल-जल का पाइप भी टूट जाता है, बताने के बाद भी बुडको द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. सीवरेज सिस्टम के अधूरे कार्य के कारण शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है. मंत्री से इस पर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.
डॉ संगीता कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .