हाजीपुर. हम हाथ जोड़ रहे, सड़क पर दुकान हटाकर इसे निर्धारित स्थान पर ले जाएं. नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन नगर परिषद के पदाधिकारी दुकानदारों से सड़क पर दुकान हटाकर निर्धारित स्थान पर ले जाने के लिए हाथ जोड़कर अनुरोध करते दिखे. मंगलवार को यह अभियान रामाशीष चौक, स्टेशन चौक, अनवरपुर चौक होते हुए गांधी चौक तक चलाया गया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर ठेला-खोमचे व झोंपड़ी आदि को जेसीबी की मदद से हटाया गया. नगर परिषद ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला, सदर सीओ अंजलि कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिमा गुप्ता समेत अतिरिक्त पुलिस बल शामिल था. अभियान के संंबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला ने बताया कि शहर को अतिक्रमणमुक्त करना है. अभियान के दूसरे दिन सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से करीब 10 हजार का जुर्माना वसूला गया और सड़क किनारे रखे गये लावारिस सामानों व शेड को जेसीबी से हटाया गया. अभियान के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें