गोरौल. गोरौल चौक के न्यू मार्केट स्थित ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट की घटना को 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है, जिससे व्यवसायियों में रोष व्याप्त है. इसके विरोध में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ के आह्वान पर गोरौल चौक न्यू मार्केट सहित आसपास के सभी चौक के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. गोरौल चौक, न्यू मार्केट, गंजहाट भटौलीया हरसेर, स्टेशन रोड सहित क्षेत्र की लगभग 450 बड़ी और छोटी दुकानों ने बंद में हिस्सा लिया. स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्याम साह ने जानकारी दी कि रविवार की इस बंदी से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लेकिन जब तक लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इन्होंने कहा कि सोमवार को भी गोरौल बाजार, कर्पूरी चौक, महमदपुर और गोढ़िया के व्यापारी बंद का समर्थन करेंगे. इसके बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा. पुलिस अगर जल्द से जल्द अपराधियो को नहीं पकड़ती है, तो आंदोलन में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने की रणनीति अपनाई जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें