Hajipur News : गैरहाजिर कर्मियों से डीएम ने किया शोकाॅज, वेतन भी बंद

अपनी पदस्थापना के बाद से डीएम लगातार कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने अस्पताल रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में औचक निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 10, 2025 5:41 PM
feature

हाजीपुर. अपनी पदस्थापना के बाद से डीएम लगातार कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने अस्पताल रोड स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. सुबह 10:10 बजे डीएम सहकारिता विभाग के कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंच गयीं. निरीक्षण के क्रम में केवल एक कार्यालय परिचारी ही उपस्थित पाया गया, जबकि अन्य सभी कर्मचारी अनुपस्थित थे. इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का मंगलवार के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना में राज्यस्तरीय बैठक में शामिल होने गये हैं. औचक निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के अन्य कर्मियों की अनुपस्थिति पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला. इस दौरान कार्यालय परिसर में गंदगी भी पायी गयी, जिस पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जतायी और कार्यालयों में नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भवन के प्रथम तल पर स्थित को-ऑपरेटिव बैंक बंद पाया गया और लिफ्ट भी खराब थी. बैंक शाखा प्रबंधक ने बताया कि तकनीकी कारणों से लिफ्ट अभी तक चालू नहीं हो सकी है. पूरे भवन में साइनेज का भी अभाव देखा गया, जिस पर डीएम ने शीघ्र सुधार का निर्देश दिया. डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी कार्यालयों में औचक निरीक्षण जारी रहेगा और अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी अधिकारियों और कर्मियों को समय पालन, स्वच्छता एवं दायित्व निर्वहन के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीसी अमन आनंद एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version