hajipur news. बहन के प्रेमी पर चाकू से हमला कर किया जख्मी

युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार निवासी प्रेम पंडित के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी

By SHEKHAR SHUKLA | July 12, 2025 8:18 PM
an image

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार के समीप एक युवक को बदमाशों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जब तक लोग जुटते सभी बदमाश फरार हो चुके थे. लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर बाजार निवासी प्रेम पंडित के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने बताया कि पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर देसरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हुई थी. इसी दौरान हम दोनों की बीच बात होने लगी थी, जिसकी जानकारी लड़की के भाई अमन को लग गयी थी. इसके बाद उसने फोन पर धमकी भी दी थी. शनिवार की सुबह अमन ने फोन कर राहुल को चकसिकंदर बाजार बुलाया था. जैसे ही युवक पहुंचा, अमन ने उसके गर्दन पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की अभी कोई जानकारी नहीं है. अभी तक कोई आवेदन भी नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version