जंदाहा. महिसौर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन से लायी जा रही शराब की बड़ी खेप के साथ छह आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक पिकअप वैन मालवाहक वाहन एवं एक एक्सयूवी कार से 61 कार्टन में बंद 2532 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपित को जेल भेज दिया. थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो वाहन से शराब का खेप लेकर हरप्रसाद की ओर से मरूई की ओर जाने वाले हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल महीपुरा के पास वाहन चेकिंग शुरू किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान हरप्रसाद की ओर से उपरोक्त दोनों वाहन आ रही थी, जिसे रोकने का इशारा किया गया तो दोनों वाहन को तेजी से मुर्तजापुर की ओर लेकर भागने लगा. पुलिस बल एवं पुलिस वाहन से पीछा कर दोनों वाहन को पकड़ लिया गया. तत्पश्चात दोनों वाहन पर सवार शराब धंधेबाज का परिचय प्राप्त करते हुए पुलिस ने दोनों वाहन की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पिकअप वैन मालवाहक वाहन पर लोड 50 कार्टन में बंद 180 मिलीलीटर का 2400 बोतल एवं एक्सयूवी कार के डिक्की से 11 कार्टन में बंद 750 से मिलीलीटर का 132 बोतल सहित दोनों वाहन से कुल 2532 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों वाहन से शराब बरामद होने के बाद सवार छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित महिसौर थाना के मरूई गांव निवासी धनराज सहनी का पुत्र श्रवण कुमार, दुखहरण मंडल का पुत्र सुरेंद्र मंडल, महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ निवासी देवानंद राय का पुत्र सनोज कुमार, तेजू राय का पुत्र डब्ल्यू कुमार, मानपुर गांव निवासी वकील राय का पुत्र रौशन कुमार, हसनपुर ओस्ती निवासी शिवशंकर राय का पुत्र अजय राय पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी के पास से करीब 621 लीटर विदेशी शराब के अलावे सात मोबाइल फोन, एक पिकअप वैन और एक कार जब्त किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें