हाजीपुर. जिले में नये जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार साह से राज्य संयुक्त सचिव सह सीनेट सदस्य ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा विनय मोहन के नेतृत्व में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शिष्टमंडल मिला. इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार कुमार, जिला सचिव आभास सौरभ, कोषाध्यक्ष गिरीश दत्त, राज्य पार्षद आमोद कुमार, प्रमंडल कार्यसमिति सदस्य कुमार मुकुल,जिला कार्यसमिति सदस्य समित कुमार, संजीव कुमार, रविन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी इमरान हसन अंसारी आदि ने नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी उत्तम कुमार को बुके, अंगवस्त्र एवं फ़ूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर नये डीईओ ने कहा कि शिक्षकों के लंबित सभी समस्याओं की त्वरित निष्पादन मेरी प्राथमिकता होगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी नये जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिले के सभी प्रकार के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लंबित समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने कि उम्मीद जताई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से तालमेल बैठा कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें