Hajipur News : आज से प्रारूप मतदाता सूची पर दावा आपत्ति के लिए विशेष कैंप का आयोजन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जुलाई, 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद एक महीने तक दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 31, 2025 10:46 PM
an image

हाजीपुर.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जुलाई, 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद एक महीने तक दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी. इस क्रम में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो अगस्त से एक सितंबर तक प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह कैंप प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर पंचायत तथा नगर परिषद के कार्यालयों में उपयुक्त कक्ष या हॉल में संचालित किये जायेंगे. इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं. वहीं जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे. जिला निर्वाचन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रह सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version