अपराध नियंत्रण को लेकर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की हुई विशेष जांच

जिले में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक थाम के लिए, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में चुस्ती-दुरुस्ती को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | August 1, 2025 6:52 PM
an image

हाजीपुर. जिले में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर रोक थाम के लिए, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में चुस्ती-दुरुस्ती को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर बैंकों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है.

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

जिले में अपराध नियंत्रण व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों को रोका गया कर बाइक डिक्की सहित अन्य कागजातों के साथ-साथ बाइक की कागजात, हेलमेट, और सीटबेल्ट की जांच की गयी. इस दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाते पकड़े गये. पकड़े गये सभी वाहन चालकों से चालान कटा गया. वाहन चेकिंग के दौरान कुल एक लाख 17 हजार रुपए का जुर्माना काटा गया. साथ पकड़े गये वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ गया. इधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई वाहन चालक पुलिस की गाड़ी देख अन्य रास्ते से होकर निकलते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version