देसरी. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का दो दिवसीय राज्यस्तरीय कॉन्वेंशन देसरी के एक काॅलेज सभागार में संपन्न हुआ. छात्र कन्वेंशन में बिहार के सभी जिलों में विश्वविद्यालय खोलने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का सर्वसम्मत फैसला लिया गया. कन्वेंशन के पर्यवेक्षक के रूप में एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग मौजूद थे. राज्य सचिव अमीन हमजा के द्वारा सांगठनिक प्रतिवेदन तथा सहसचिव राकेश कुमार के द्वारा राजनीतिक प्रतिवेदन पेश किया गया. जिसपर सभी जिलों के नेतृत्व के छात्र नेताओं के जवाबी बहस के बाद सर्वसम्मति से पास किया गया. इस कन्वेंशन में एआइएसएफ बिहार का 65 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव अमीन हमजा, संयुक्त सचिव राकेश कुमार, शरद सिंह तथा सुशील उमाराज, उपाध्यक्ष मोहित पासवान, शबीना खातून एवं कोषाध्यक्ष तौसीक आलम चुने गए. संगठन के प्रतिनिधि सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग ने कहा एआईएसएफ देश का पहला और आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाला इकलौता छात्र संगठन है. आज भी देश भर में सबसे सक्रिय छात्र संगठन की गिनती में एआइएसएफ ही है. इन्होंने कहा शोषण विहीन तथा सौ फीसदी शिक्षित समाज का निर्माण किए जाने तक हमारी लड़ाई जारी है. इस मौके पर प्रो. नवल किशोर शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेंद्र केशरी, मुकेश पटेल, प्रकाश प्रियदर्शी, नौजवान संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंभू देवा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इसके साथ ही संगठन की नीलम कुशवाहा, सीमा कुमारी, सिक्किम कुमार के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें