hajipur news. बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र अब सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन

चकसिकंदर स्थित इंजीनियरिंग काॅलेज सहित सूबे के 15 कॉलेजों का पायलट योजना के लिए चयन

By Shashi Kant Kumar | May 14, 2025 11:05 PM
an image

बिदुपुर. बिहार सरकार तकनीकी संस्थान में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू करने जा रही है. इंजीनियरिंग और पाॅलिटेक्निक के छात्रों को जर्मन और फ्रेंच भाषा की शिक्षा दी जायेगी. बिहार के 15 सरकारी इंजीनियरिंग कालेज के छात्र अब जर्मन और फ्रेंच भाषा भी सीखेंगे. विदेश में छात्रों को रोजगार मिले, इसके तहत सरकार ने योजना की शुरुआत की है. स्थानीय चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली को विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा बीटेक एवं एमटेक कर रहे छात्र-छात्राओं के बेहतर प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए विदेशी भाषा अंग्रेजी के अतिरिक्त फ्रेंच लैंग्वेज की पढ़ाई के लिए चयन किया गया है. महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनंत कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डा. प्रतिमा तथा सचिव सह निदेशक अहमद महमूद आदि के द्वारा फ्रेंच तथा जर्मन भाषा की पढ़ाई का विधिवत आनलाइन उद्घाटन समारोह संपन्न किया गया है. बिहार के 15 इंजीनियरिंग कालेज को पायलट बेसिस पर फ्रेंच तथा जर्मन भाषा की पढ़ाई के लिए चयनित किया गया है. इसी कड़ी में अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली को फ्रेंच भाषा की पढ़ाई के लिए चुना गया है. जिसका शुभारंभ हो चुका है. प्राचार्य ने बताया कि विश्व के बदलते परिदृश्य में फ्रांस, जर्मनी, जापान आदि देशों में रोजगार के अवसर को सफलता पूर्वक प्राप्त करने के लिए अभियंत्रण ज्ञान के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है. राज्य के इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत ही सराहनीय है. युवाओं के सर्वोत्तम रोजगार के अवसर को प्राप्त करने में निश्चित रूप से विदेशी भाषा ज्ञान सहयोग देगा. महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग एवं प्राचार्य के निर्देश के अनुसार विगत एक महीने से असिस्टेंट प्रो. साईनाथ विश्वकर्मा तथा तकनीकी सहायक रवीना कुमारी के निर्देशन में लैंग्वेज लैब साफ्टवेयर की मदद से पायलट बेसिस पर फ्रेंच लैंग्वेज की पढ़ाई की शुरुआत हो चुकी है. बताते चलें कि इंजीनियरिंग कालेज में अंग्रेजी भाषा के सर्वोत्तम ज्ञान हेतु लैंग्वेज लैब स्थापित है, जिसमें साफ्टवेयर की मदद से अंग्रेजी पढ़ना, लिखना, बोलना, सुनना तथा व्यक्तित्व विकास संबंधित पहलुओं के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाता है. फ्रेंच लैंग्वेज लर्निंग के आनलाइन उद्घाटन के अवसर पर प्रो. सुमित लाल, प्रो. अनुराग, प्रो. अमन कुमार, प्रो. मनोज कुमार साह, डा. गणेश कुमार ठाकुर, डा. रविरंजन के अतिरिक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लैब में उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version