hajipur news. महादलित टोले के कई घरों में आज तक नहीं पहुंचा नलजल

सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड चार सराय धनेश गांव का मामला, मुसहर जाति की करीब डेढ़ सौ आबादी यहां करती है बास

By Shashi Kant Kumar | May 4, 2025 5:21 PM
an image

सहदेई बुजुर्ग. पीएचइडी सभी वंचित टोलों में नलजल योजना से जलापूर्ति का दावा भले ही करती है, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और कहानी बयां करती है. कई पंचायतों में ऐसे वार्ड हैं, जहां हर घर नल का जल एक सपना ही है. कुछ यही स्थिति सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड चार सराय धनेश गांव की है, जहां आज तक नल का जल हर घर तक नहीं पहुंचा है. इस वार्ड में महादलित टोला ( मुसहर जाति) की करीब डेढ़ सौ आबादी रहती है. यह आबादी एक सरकारी चापाकल के भरोसे है. लोग इसी चापाकल से पानी पीने को विवश हैं.

चापाकल खराब होने पर पड़ता है भटकना

अगर कभी चापाकल खराब हो जाय तो फिर पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है. इसी वार्ड में सहदेई बुजुर्ग काली मंदिर से मध्य विद्यालय तक करीब 50 घर हैं, जहां आज तक नलजल का पानी नहीं पहुंचा है. बताया गया कि इस वार्ड में लगभग दो वर्ष पूर्व पीएचईडी के द्वारा बोरिंग कराया गया था. हर घर नल का जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाकर सभी घरों में कनेक्शन कर दिया गया, लेकिन आज तक इस नल से नियमित पानी लोगों को नसीब नही हो पा रहा है. बोरिंग के स्थान पर जलापूर्ति के लिए जल मीनार का निर्माण ही नही हो सका है. पंचायत के वार्ड चार की वार्ड सदस्य मंजू देवी ने 10 अगस्त 2024 को बीडीओ को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन नौ माह बाद भी स्थिति जस की तस है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण जगरनाथ महतो, भरत दास आदि ने बताया कि महादलित टोला में नल का जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाया लेकिन कुछ नहीं हुआ. जब गर्मी ज्यादा होगी तो चापाकल से भी पानी निकालने के लिए मशक्कत करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version