hajipur news. तीन दिनों में 55 सौ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 26 से 28 मई तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है, इसकी तैयारी के लिए बीडीओ प्रशांत की अध्यक्षता में बैठक हुई

By KAIF AHMED | May 24, 2025 5:55 PM
an image

देसरी.

प्रखंड क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 26 से 28 मई तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में एक बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि प्रखंड के आठ पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आठ नोडल पदाधिकारियों को पंचायतस्तरीय कर्मियों के साथ लगाया गया है. तीन दिनों में 55 सौ व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको लेकर सभी जनवितरण प्रणाली के कुल 44 दुकान पर विशेष रूप से कैंप लगाया जाएगा. इस दौरान बीडीओ ने जानकारी दी कि आयुष्मान एप्लीकेशन के द्वारा भी कोई भी व्यक्ति खुद से नाम सम्मिलित करवा सकता है. बैठक में बीपीआरओ, सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, कृषि पदाधिकारी, पंचायत सचिव शामिल हुए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version