चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के सामने बने नाले से एक छात्र का शव बरामद किया गया. शव की पहचान अख्तियारपुर सेहान गांव निवासी दिलीप साह के 14 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या कर शव को नाले में फेंके देने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची कटहरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने पुलिस से स्कूल व चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें