महुआ. महुआ में बन रहे मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को पूर्व मंत्री ने निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता की जांच तथा सुविधाओं की उपलब्धता और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा भी की. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के महुआ पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच गये और उनका स्वागत किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने मेडिकल कॉलेज में जैसे ही पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान मौजूद चिकित्सकों, अभियंताओं और अधिकारियों ने उन्हें अस्पताल निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने मरीजों की संभावित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अस्पताल भवन में मौजूद व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए. निरीक्षण के उपरांत तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. वर्षों से लोग बेहतर इलाज के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर थे. इस अस्पताल से न केवल महुआ बल्कि आसपास के जिले तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी राहत मिलेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालेंद्र दास, राजीव यादव, सुजीत कुमार, रंजीत राय आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें