हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव वार्ड संख्या छह में गुरुवार दोपहर गेहूं दौनी के दौरान भूसे में आग लग गयी. खलिहान में अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. आग पर नियंत्रण के बाद प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी अभिषेक कुमार के निर्देश पर मौके पर मौजूद किसानों को अगलगी से बचाव के लिए जागरूक किया गया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दिवानटोक गांव में किसान गेहूं की दौनी थ्रेसर मशीन से कर रहे थे. इसी दौरान मशीन से निकली चिंगारी से भूसे में आग लग गयी. भूसे से धुंआ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और आग बुझाने के साथ-साथ मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सुरक्षित कार्य पद्धति की जानकारी दी. फायर विभाग ने बताया कि तीन दिन पहले हुई बारिश और लगातार चल रही पुरवैया हवा के कारण खेतों में काटी गयी फसल काफी नरम हो गयी है. ऐसे में दौनी के दौरान आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. फायरकर्मी अभय रंजन, नीतिश कुमार, संदीप कुमार, मंजीत मेहता आदि ने किसानों से अपील की कि दौनी से पहले गेहूं को अच्छी तरह से सूखा लें. साथ ही दौनी करते समय पास में पानी से भरी बाल्टी या ड्रम अवश्य रखें.
संबंधित खबर
और खबरें