महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के सदापुर महुआ गांव में घर तथा मंदिर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 की पार्षद मोनिका मिश्रा के पड़ोसी हेमंत कुमार मिश्रा के घर से गुरुवार की रात ट्रंक, अटैची व गोदरेज तोड़कर उसमें रखे नगद के अलावे सोने की चेन, कान के फूल, झुमका, पायल और मंदिर से घंटा के साथ अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी. घर में हुई भीषण चोरी की सूचना नूतन झा ने डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. वही घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण कुंदन सिंह, रिक्कू दास, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने बताया कि नदी का किनारा नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. दिन भर नशा सेवन करने के बाद यही लोग रात को चोरी की घटना को अंजाम देते है. जिस कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें