वैशाली कला मंच व आम्रपाली नगर भवन के जीर्णोद्धार के लिए होगा आंदोलन

शहर की सांस्कृतिक विरासत वैशाली कला मंच और आम्रपाली नगर भवन के पुनर्निर्माण के लिए संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का एलान लिया.

By AMLESH PRASAD | June 22, 2025 10:52 PM
feature

हाजीपुर. शहर की सांस्कृतिक विरासत वैशाली कला मंच और आम्रपाली नगर भवन के पुनर्निर्माण के लिए संस्कृतिकर्मियों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का एलान लिया. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम परिसर स्थित वैशाली कला मंच पर रविवार को वैशाली सांस्कृतिक मोर्चा की बैठक हुई. इसमें विभिन्न संस्थाओं के रंगकर्मी, कलाकार, साहित्यकार और समाजसेवी उपस्थित थे. बैठक में कला मंच और नगर भवन की दुर्दशा पर चिंता प्रकट करते हुए इन दोनों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए इंटरनेट मीडिया पर जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, धरना-प्रदर्शन, पदाधिकारियों का घेराव और विधायक, सांसद, जिलाधिकारी तथा विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अखौरी चंद्रशेखर ने की. चर्चित रंगकर्मी वीरभूषण यादव ने संचालन किया. मौके पर वैशाली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनिल चंद्र कुशवाहा, वैशाली सांस्कृतिक मोर्चा के महासचिव क्षितिज प्रकाश, वैशाली कला मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण सिंह शशि, संस्कृतिकर्मी रामानंद गुप्ता, मो वायजुल हक आदि ने शहर में कला-संगीत, रंगकर्म और सांस्कृतिक गतिविधियों में आ रही बाधाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन व नगर परिषद पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों तत्कालीन जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह के साथ हुई बैठक में नगर परिषद से अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच भवन और थाना चौक स्थित आम्रपाली नगर भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन नगर परिषद ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. रंगकर्मियों और कलाकारों के अभ्यास और प्रस्तुति स्थल वैशाली कला मंच भवन को जिला प्रशासन ने बगैर सहमति के ढ़ाह कर क्षतिग्रस्त कर दिया है. बार-बार मांग करने पर आश्वासन मिलता रहा, लेकिन इसके निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. इस पर जोरदार आवाज के लिए आम नागरिकों के साथ चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है. बैठक में बताया गया कि इसके लिए जिलाधिकारी, नगर परिषद सभापति, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधियों को बार-बार ज्ञापन दिया गया है. फिर भी भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है. मौके पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए जागरूकता अभियान, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ नाटक, धरना-प्रदर्शन, पदाधिकारियों का घेराव, विधायक, सांसद, जिलाधिकारी और विभागीय मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में उमेश कुमार निराला, हरि मुकुट, विनोद हाजीपुरी, किरण देवी, अन्नू कुमारी, रमेश चौधरी, संजय दास, मुकेश शिरोडकर, गौतम कुमार, रोहित गोस्वामी, पिंटू कुमार, बबलू सुल्तान, यशवंत राज, प्रशांत कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, विश्वजीत सिंह, मंचन राय आदि ने विचार रखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version