हाजीपुर. गंगा दशहरा पर गुरुवार को गंगा और गंडक नदी के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर स्नान-पूजा के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. इस बार कई शुभ योगों के दुलर्भ संयोग में गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया. गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के संगम में डुबकी लगायी. भीषण गर्मी के बावजूद लोगों की गंगा मां के प्रति आस्था ही थी कि धूप और गर्मी की परवाह किये बिना लाखों महिलाएं व पुरुष जिले के विभिन्न नदी घाटों पर उमड़ पड़े. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर अहले सुबह से लेकर दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं सीढ़ी घाट, पुल घाट, कदंब घाट समेत अन्य स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. स्नान-ध्यान के बाद पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-शांति और लोक कल्याण की कामना की. इस दौरान घाटों पर मंगल गीत गूंजते रहे. गंगा दशहरा हिंदू धर्म में मोक्षदायिनी मानी जाने वाली मां गंगा को समर्पित पर्व है, जो ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें