hajipur news. गंगा दशहरा पर हजारों लोगों ने लगायी आस्था की डुबकी

मोक्षधाम कौनहारा घाट समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के संगम में डुबकी लगायी

By Shashi Kant Kumar | June 5, 2025 10:56 PM
an image

हाजीपुर. गंगा दशहरा पर गुरुवार को गंगा और गंडक नदी के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर स्नान-पूजा के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गयी. इस बार कई शुभ योगों के दुलर्भ संयोग में गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया. गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के संगम में डुबकी लगायी. भीषण गर्मी के बावजूद लोगों की गंगा मां के प्रति आस्था ही थी कि धूप और गर्मी की परवाह किये बिना लाखों महिलाएं व पुरुष जिले के विभिन्न नदी घाटों पर उमड़ पड़े. नगर के प्रसिद्ध कौनहारा घाट पर अहले सुबह से लेकर दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं सीढ़ी घाट, पुल घाट, कदंब घाट समेत अन्य स्नान घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. स्नान-ध्यान के बाद पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-शांति और लोक कल्याण की कामना की. इस दौरान घाटों पर मंगल गीत गूंजते रहे. गंगा दशहरा हिंदू धर्म में मोक्षदायिनी मानी जाने वाली मां गंगा को समर्पित पर्व है, जो ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है.

चार शुभ योगों के बीच लोगों ने किया स्नान-दान

आचार्यों ने बताया कि इस बार गंगा दशहरा पर चार शुभ संयोग बने, जिससे गंगा स्नान का फल दोगुना हो गया. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी यानी गंगा दशहरा की तिथि बुधवार की रात 11.34 बजे से शुरू हुई. उदया तिथि में गुरुवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया गया. आचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार गंगा दशहरा पर चार शुभ योगों, रवि योग, दग्ध योग, राज योग और सिद्धि योग का निर्माण हुआ. इन चारों शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बनने के कारण इस पर्व का महत्व कई गुना ज्यादा बढ़ गया. साथ ही बेहद शुभ माना जाने वाला हस्त नक्षत्र भी रहा. मान्यता है कि हस्त नक्षत्र में ही गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इसलिए हस्त नक्षत्र में पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य पूर्ण रूप से सफल माने जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version