हाजीपुर. गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुए 39 लाख रुपये के आभूषण व नकद की लूट व बेलसर थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से लूट के आभूषण और नकद बरामद किये गये हैं. पूछताछ के बाद आरोपितों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.
सीएसपी संचालक से लूट के 19 हजार 400 रुपये बरामद
आभूषण बेचने जाने के दौरान दो आरोपितों को दबोचा
टीम को गुप्त सूचना मिली कि गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट की घटना में शामिल दो बदमाश लूट के आभूषण बेचने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम बेलसर थाना क्षेत्र के जतकौली नहर के समीप से बाइक सवार दो बदमाश कुंदन कुमार और रंजन कुमार को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में लूटे गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया गया. पकड़े गये सभी अपराधियों ने अपराधियों ने गोरौल थाना क्षेत्र स्थित आभूषण दुकान में हुई लूट एवं बेलसर थाना क्षेत्र के में सीएसपी संचालक से हुई लूट घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया. पकड़े गये बदमाशों के निशानदेही पर पुलिस उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपित
विशाल कुमार, पानापुर गौराही, सदर थाना
रंजन कुमार, भगवानपुर, वैशाली थाना
आरोपितों के पास से बरामद हुआ ये सामान
पांच जोड़ी चांदी के पायल
चार जोड़ा बिछिया
लूट में प्रयुक्त दो बाइकें
एक मोबाइल बरामद
दो जिंदा कारतूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है