जंदाहा. महिसौर थाना के कबई डीह गांव में ससुराल आए एक युवक की हुई हत्या के मामले में मृतक के पिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता ने अपने पुत्र के ससुराल वालों द्वारा खाना में जहर देकर मार दिए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना के बेदौलिया निवासी कछू सहनी ने महिसौर थाना के कबई डीह निवासी मृतक के ससुर बेचन सहनी, सास बुधनी देवी एवं पत्नी चांदनी कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि मिथुन कुमार अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था. कई दिनों तक घर वापस नहीं लौटा. फोन करने पर ससुराल वालों ने बात नहीं कराया. फोन पर बात नहीं कराए जाने से उन्हें संदेह हुआ तथा वह अपने पुत्र को देखने उसके ससुराल पहुंचा. वहां पहुंचने पर उनका पुत्र नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी मिली कि उनके पुत्र को खाना में जहर देकर ससुराल वालों द्वारा मार दिया गया है. उनके पुत्र को जहर देकर मारने में उसका ससुर, सास एवं पत्नी शामिल है. मालूम हो कि घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव बरैला झील स्थित जंगल की झाड़ी से बरामद किया था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें