वैशाली. वैशाली थाने की पुलिस ने क्षेत्र के दाऊदनगर बाजार पुल के समीप से रविवार को गश्ती के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक मोहीउद्दीनपुर निवासी सर्वजीत कुमार, राजा कुमार एवं लहलादपुर निवासी सन्नी कुमार हैं. यह जानकारी सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस रविवार को वाहन जांच अभियान चला रही थी. उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे, जाे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान युवकों के पास से कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गयी. सर्वजीत की कमर से कट्टा बरामद किया गया है. मोबाइल और बाइक के संबंध में तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. एसडीपीओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है. गिरफ्तार किए गये तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें