हाजीपुर. तीसीऔता थाना क्षेत्र के उसरार गांव में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्राणपुर गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र अशोक ठाकुर साइकिल से बाजार गए थे और वापस रात में लौट रहे थे. घर आने के दौरान ही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इन्हें ठोकर मार दी. ट्रैक्टर पर बालू और सीमेंट लदा हुआ था. ट्रैक्टर की इस ठोकर से अशोक ठाकुर की मौत हो गई. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई. वही मौत की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें