सराय. सराय थाने की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के कोयला मोहन चौक के समीप स्थित बांसबाड़ी से अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान एक बदमाश के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और झपट्टा मार कर छीना गया एक मोबाइल सहित कुल 9 मोबाइल बरामद किया गया. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. यह जानकारी सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल ने दी. बताया गया कि सराय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला मोहन चौक के समीप बांसबाड़ी में कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे है. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश महिसौर थाना क्षेत्र के मौड़ा बुजुर्ग गांव निवासी रामदास सहनी का पुत्र पंकज कुमार और दूसरा पातेपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी सहदेव सहनी का पुत्र सूरज कुमार बताया गया. तलाशी के दौरान पंकज के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया. वहीं सूरज के पास से एक छीना हुआ मोबाइल और सात अन्य मोबाइल बरामद किया गया. बरामद दो मोबाइल सात जून को थाना क्षेत्र के कोयला मोहन चौक पर झपट्टा मारकर छीने गये थे. दोनों बदमाश क्षेत्र में कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. लेकिन उससे पूर्व पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें