hajipur news. बैकुंठपुर की दो सगी बहनें बिहार पुलिस में हुई चयनित

पूजा और अंशु साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इनके पिता जय प्रकाश शर्मा टेंट व्यवसाय चलाते हैं, जबकि मां निर्मला देवी गृहिणी हैं

By Shashi Kant Kumar | May 11, 2025 10:35 PM
an image

राजापाकर. मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस बात को सच कर दिखाया है राजापाकर प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत की दो सगी बहनों ने. बैकुंठपुर गांव निवासी जय प्रकाश शर्मा और निर्मला देवी की दो बेटियां पूजा और अंशु ने बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए अंतिम रूप से चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है. पूजा और अंशु साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता जय प्रकाश शर्मा टेंट व्यवसाय चलाते हैं, जबकि मां निर्मला देवी गृहिणी हैं. कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद दोनों बहनों ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. इनकी इस सफलता पर पूरे गांव में खुशी की लहर है. मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सह बैकुंठपुर पंचायत के मुखिया मंजेलाल राय, पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, सरपंच शंकर सिंह, रविकांत राय, पंकज शर्मा, पैक्स अध्यक्ष ज्योति शर्मा, माधव सिंह, बजरंग सिंह, अनिल सिंह, चंदन कुमार ,गुड्डू सिंह, मुकेश शर्मा, अनिल कुमार शर्मा सहित शिक्षकों और ग्रामीणों ने दोनों बहनों और उनके माता-पिता को बधाइयां दी हैं. गांव के लोगों का कहना है कि पूजा और अंशु आज क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version