hajipur news. जेवरात व पैसे दुगना करने का झांसा देने वाले दो ठग गिरफ्तार

सहरसा निवासी दोनों ठग के पास से पुलिस ने एक लाख पांच सौ रुपये नकद, एक आधार कार्ड व ताबीज बरामद

By Shashi Kant Kumar | May 17, 2025 11:06 PM
an image

महुआ. महिलाओं के बीच साधु के वेश में पहुंचकर भाग्य बदल देने का विश्वास दिलाते हुए जेवरात और रुपये को दोगुना करने वाले ठग गिरोह के दो ठग को हरलोचनपुर सुक्की थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ठग सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो गांव निवास नथुनी लाठौर के पुत्र निरो लाठौर और गुड्डू लाठौर बताया गया है. दोनों के पास से एक लाख अधिक रुपये भी बरामद की है. इसकी जानकारी महुआ एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. मालूम हो कि क्षेत्र में कुछ समय पूर्व से साधु के वेश में महिलाओं बीच पहुंचकर जेवरात और रुपये को दोगुना करने के नाम ठगी कर लेने की शिकायत प्राप्त हो रही थी. पुलिस ठग को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार ठग के पास से पुलिस ने एक लाख पांच सौ रुपये नगद के साथ एक आधार कार्ड और एक ताबीज बरामद किया है. गिरोह के एक अन्य ठग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version