सबसे ज्यादा हाजीपुर, तो सबसे कम महुआ में मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया मतदाताओं का नाम

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया.

By AMLESH PRASAD | August 1, 2025 8:06 PM
an image

हाजीपुर. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बाद शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया. इसे लेकर जिला परिषद सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 24 जून से 26 जुलाई 2 तक सभी के सहयोग से चलाया गया और आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है, जिसकी प्रति उपलब्ध कराई जा रही है. इसके साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को डीएम के हस्ताक्षर वाली एक अपील की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी, जिसमें उनके द्वारा अपील की गई है कि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में निर्वाचन सूची की शुद्धता के लिए तैयार प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए यथा संभव सहयोग किया जाये. डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि आप अपने बीएलए एवं अपने दल कार्यकर्ता के माध्यम से इसकी जांच करवा लें, अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 में अपना दावा करेंगे. प्रपत्र 6 के साथ एनेक्सचर डी में घोषणा पत्र एवं अपेक्षित दस्तावेज लगाना होगा. अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो प्रपत्र-7 में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. यदि मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का सुधार करवाना तथा अपना नाम इस विधानसभा से किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करवाना है, तो प्रपत्र 8 में आवेदन करेंगे. यदि राज्य से बाहर का व्यक्ति मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित कर बिहार में आना चाहता है, तो उसे भी प्रपत्र 8 के साथ एनेक्सचर डी का घोषणा पत्र भरना होगा. दावा आपत्ति की अवधि में बीएलए अपने बीएलओ को एक बार में अधिकतम 10 आवेदन दे सकते हैं. लेकिन बीएलओ को फॉरवर्डिंग लेटर के साथ तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये विहित प्रपत्र में एक प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनके द्वारा दिया गया आवेदन पूर्णत: सही है. दावा आपत्ति की अवधि में बीएलए कुल 30 आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं. इन्होंने सभी राजनीतिक दलों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने हेतु आग्रह किया. बैठक में जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट सेलिब्रेशन, इंडियन नेशनल कांग्रेस, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी आदि के प्रतिनिधि शामिल थे. इसके साथ ही बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वैशाली सह डीडीसी कुंदन कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राघोपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर रामबाबू बैठा, निर्वाचक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी महुआ सह अनुमंडल पदाधिकारी महुआ किसलय कुशवाहा, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी महनार सह अनुमंडल पदाधिकारी महनार नीरज कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी लालगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता हाजीपुर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पातेपुर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता महनार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजापाकर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता महुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शालिनी शर्मा आदि उपस्थित थे. जिले में कुल 02 लाख 25 हजार 953 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा ये है विधानसभा वार संख्या 123 हाजीपुर में 38 हजार 309 124 लालगंज में 33 हजार 151 125 वैशाली में 26 हजार 73 126 महुआ में 19 हजार 288 127 राजापाकर (अजा) में 19 हजार 593 128 राघोपुर में 35 हजार 4 129 महनार में 28 हजार 145 130 पातेपुर (अजा) में 26 हजार 390 डीएम वर्षा सिंह ने प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची के आंकड़ों के संबंध में दी जानकारी : विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व वैशाली में कुल मतदाता की संख्या 26 लाख 74 हजार 245 था. इनमें पुरुष मतदाता 14 लाख 02 हजार 913 और महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 71 हजार 242 थी. विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या 24 लाख 48 हजार 292 हुई. इसमें पुरुष मतदाता 12 लाख 94 हजार 138 और महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 54 हजार 073 है. 18 आयु वर्ग के मतदाता की संख्या 26 हजार 197, वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 20 हजार 43 और पीडब्लूडी मतदाता की संख्या 12 हजार 821 है. विधानसभा वार मतदान केंद्रों की संख्या 123 हाजीपुर, पूर्व में 338 युक्तिकरण के पश्चात 395 मतदान केंद्र 124 लालगंज, पूर्व में 354 युक्तिकरण के पश्चात 421 मतदान केंद्र 125 वैशाली, पूर्व में 353 युक्तिकरण के पश्चात 422 मतदान केंद्र 126 महुआ, पूर्व में 299 युक्तिकरण के पश्चात 352 मतदान केंद्र 127 राजापाकर (अजा), पूर्व में 289 युक्तिकरण के पश्चात 354 मतदान केंद्र 128 राघोपुर, पूर्व में 347 युक्तिकरण के पश्चात 408 मतदान केंद्र 129 महनार, पूर्व में 309 युक्तिकरण के पश्चात 388 मतदान केंद्र 130 पातेपुर (अजा) पूर्व 303 एवं युक्तिकरण के पश्चात 366 मतदान केंद्र शुक्रवार को प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति के लिए दो अगस्त से एक सितंबर तक विशेष कैंप : शुक्रवार 01 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति का समय 01 अगस्त से 01 सितंबर तक विशेष कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए निम्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ के द्वारा निर्वाचकों से दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे. इसके साथ ही विशेष कैंप लगाये जा रहे हैं. विशेष कैंप की तिथि 02 अगस्त से 01 सितंबर तक और विशेष कैंप का समय 10 बजे पूर्वाहन से 05 बजे अपराह्न तक. विशेष कैंप का स्थान सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय तथा शहरी निकाय कार्यालय जैसे कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम के कार्यालय. ऐसे पात्र नागरिक, जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है या 01 जुलाई 2025 को अर्हता प्राप्त नागरिक स्वयं प्रारूप-6 घोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं. दावा आपत्ति का निबटारा 25 सितंबर 2025 तक किया जायेगा. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version