hajipur news. पाइप में लीकेज से सड़क पर बह रहा पानी

वैशाली प्रखंड की मदरना पंचायत के वार्ड छह में स्थित मदरना पुरानी बाजार में 10 दिनों से बह रहा पानी

By Shashi Kant Kumar | May 4, 2025 5:15 PM
an image

लालगंज. वैशाली प्रखंड की मदरना पंचायत के वार्ड छह में स्थित मदरना पुरानी बाजार में नंदकिशोर गुप्ता के दरवाजे के सामने नलजल का पाइप लीक होने से करीब 10 दिनों से सड़क पर पानी बह रहा है. इससे कई घरों एवं दुकानों के सामने कचरा जम गया है और उससे दुर्गंध निकलने लगी है. पाइप ठीक नही कराने से दुकानदारों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इस संबंध में नंदकिशोर गुप्ता, अनंत कुमार, दुकानदार अवधेश कुमार, दीपक साह, विनोद पासवान, अरुण चौधरी आदि ने बताया कि हम लोगों ने स्थानीय वार्ड सदस्य संजय शर्मा से इसकी बार बार शिकायत की है. अब तो सड़क पर जमें पानी से बदबू भी आने लगी है. जिस कारण मुख्य बाजार के इस भाग में ग्राहकों ने आना बंद कर दिया है. तो सब्जी मंडी के दुकानदारों एवं ग्राहकों को भी काफी परेशानी हो रही है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया सुनील कुमार साह ने कहा कि नलजल के मरम्मत का कार्य दो माध्यमों द्वारा की जा रही है. जहां पीएचइडी ने काम काया है, वहां रिपेयरिंग पीएचइडी ही करेगा. जहां वार्ड सदस्य ने काम कराया है, वहां रिपेयरिंग का जिम्मा एक दूसरे संस्था को दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version