hajipur news : राघोपुर में खलिहान में रखा गेहूं भींगा, चिंता में डूबे किसान

hajipur news : शुक्रवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने राघोपुर प्रखंड के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. खेतों से काटकर खलिहान में थ्रेसिंग के लिए रखा गया गेहूं का बोझा और भूसा तेज बारिश में भींग गया

By SHAILESH KUMAR | April 18, 2025 10:50 PM
feature

राघोपुर. शुक्रवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने राघोपुर प्रखंड के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. खेतों से काटकर खलिहान में थ्रेसिंग के लिए रखा गया गेहूं का बोझा और भूसा तेज बारिश में भींग गया, जिससे फसल को भारी नुकसान हुआ है.

मक्का और केले की फसल को भी नुकसानतेज आंधी के कारण खेतों में लगे मक्का और केले के पौधे गिर गये. खलिहानों में रखा गेहूं और भूसा भींगने से किसान और पशुपालक दोनों ही चिंतित हैं. प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर गेहूं की कटाई हो चुकी है, लेकिन कई खेतों में फसल अभी भी खड़ी है. बताया जाता है कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 5,636 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती की गयी थी, लेकिन बेमौसम मूसलाधार बारिश ने अधिकतर फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

किसानों ने की मुआवजे की मांग

फतेहपुर के किसान राम निरंजन सिंह, अवधेश सिंह, ऋषि कपूर पासवान, रामप्रवेश भगत, पूर्व उप सरपंच नवल किशोर सिंह, राघोपुर पश्चिमी पंचायत के ललन प्रसाद सिंह, मीरमपुर के रवि कुमार यादव और जुड़ावनपुर करारी के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह व बिपुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के कारण खलिहानों और खेतों में रखा गेहूं भींगकर बर्बाद हो गया है. किसानों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version