hajipur news. खाना बनाने के दौरान आग आग की चपेट में आने से महिला की मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव में खाना बनाने के दौरान हुई घटना, बहुत प्रयास के बाद भी शव ले जाने के लिए परिजनों को नहीं मिला शव वाहन

By SHEKHAR SHUKLA | May 18, 2025 7:23 PM
an image

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव में शनिवार खाना बनाने के दौरान एक महिला आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतका शोभा देवी जंदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर खोपी गांव निवासी थी.

सदर अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने से परिजनों का आक्रोश

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृतका की मौत के बाद शव वाहन नहीं मिलने से पीड़िता के परिजनों में काफी आक्रोश दिखा. शव वाहन नहीं मिलने के कारण परिजन भीषण गर्मी में इधर-उधर भटकते दिखे. इस दौरान न तो अस्पताल प्रबंधन ने हस्तक्षेप किया और न ही सदर अस्पताल के कर्मियों ने कोई सहायता की. काफी देर के बाद पीड़िता के परिजनों को प्राइवेट एंबुलेंस से मृतका के शव को घर ले जाना पड़ा. हालांकि शव वाहन नहीं मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है. परिजनों को शव वाहन नहीं मिलने के कारण प्राइवेट एंबुलेंस से मोटी रकम खर्च कर शव ले जाना पड़ता है. हर बार कुछ समय के लिए चर्चाएं होती हैं. पदाधिकारी द्वारा जांच का आदेश दिया जाता है. इसके बाद हालात जस के तस बना रहता है.

मुझे कोई जानकारी नहीं : सीएस

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version