राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के राजपूतान टोले में एक 25 वर्षीय महिला के संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका राजपूतान टोला निवासी मिथिलेश सिंह की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी थी. विवाहिता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मायके वालों ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के राजपूतान टोला निवासी मिथिलेश सिंह की 25 वर्षीय पत्नी काजल देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. महिला के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की उसके पति के साथ शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद देर शाम महिला की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही उसके मायके के लोग घर पहुंच गये. मृतका के पिता ने घटना की सूचना राजापाकर थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि राजापाकर दक्षिणी राजपुतान टोला में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी. मृतका के मायके वालों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें