सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में शोक

महनार प्रखंड के डेढ़पुरा पंचायत अंतर्गत जावज गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया गया कि सांप काटने से वार्ड संख्या पांच निवासी महेशी राम की पत्नी रूबी देवी की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | May 21, 2025 11:10 PM
an image

महनार. महनार प्रखंड के डेढ़पुरा पंचायत अंतर्गत जावज गांव में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया गया कि सांप काटने से वार्ड संख्या पांच निवासी महेशी राम की पत्नी रूबी देवी की मौत हो गयी. इसे मंगलवार की रात में सांप ने काटा था. इस संबंध में बताया गया कि रूबी देवी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर बीते दिन घर लौटी थी. रूबी देवी शादी में इस्तेमाल कपड़े की सफाई करने के बाद उसे सुखाकर बक्सा में रखने घर में गयी थी. उसी समय उसे सांप ने काट लिया. किन्तु लगा कि किसी चूहा ने काट लिया है. वह घर के काम में व्यस्त हो गयी. एक- डेढ़ घंटा बाद उस पर जब सांप के जहर का असर होने लगा तो परिवा के लोगों केबताया. जिसके बाद परिजन उसे जन्दाहा हास्पिटल ले गये. जहां डाक्टर ने उसे मुजफ्फरपुर ले जाने को कहा. महिला को परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची महनार थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव आने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. बताया गया कि महेशी राम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. रूबी देवी को दो पुत्र सत्यम कुमार, अदित्य कुमार एवं तीन पुत्री खुशी कुमारी, रीना कुमारी और सलोनी कुमारी है. सभी की उम्र दस वर्ष से कम है. घटना के बाद से परिवार मातम है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पंचायत की मुखिया मधु कुमारी, शिवचन्द्र कुमार आदि घर पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. इन लोगों से सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version