पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महेया मालपुर गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतका महेया मालपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके वाले उसके घर पहुंच कर ससुराल वालों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. गुड़िया की शादी दो वर्ष पूर्व नीतीश के साथ हुई थी.जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के रुसुलपुर गांव निवासी गुड़िया कुमारी की शादी महेया मालपुर गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र नीतीश कुमार के साथ दो साल पूर्व हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें